बिना ई-वे बिल के स्क्रैब ले जा रहे ट्रक को पकड़ा, वसूला जुर्माना

BySAPNA THAKUR

Oct 30, 2021

HNN/ बिलासपुर

प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान विभाग की टीम ने बिना ई-वे बिल के स्क्रैब ले जा रहे ट्रक को पकड़ा और 70 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर छडोल के नजदीक नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

विभाग की टीम ने जब सामने से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रुकवाया तो उसमें स्क्रैब पाई गई। जब चालक से ई-वे बिल पेश करने को कहा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। लिहाजा विभाग की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ट्रक चालक से 70 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला। विभाग के सहायक आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कर चोरी करने वालो पर विभाग की पेनी नजर है।

The short URL is: