लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

बिगड़ैल वाहन चालकों को पुलिस ने सिखाया सबक, पढ़ाया नियमो का पाठ

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Dec 15, 2022

HNN / सोलन

जिला सोलन में पुलिस इन दिनों बिगड़ैल वाहन चालकों को सबक सिखा रही है। पुलिस द्वारा रोज नाकाबंदी की जा रही है और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने बुधवार को भी नाकाबंदी के दौरान 97 चालान काटे और 7500 रुपए जुर्माना वसूला।

पुलिस ने इस दौरान लापरवाही से वाहन चलाने पर दो चालान, तेज गति से वाहन चलाने पर चार, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 5, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर 5, बिना सीट बेल्ट के 9 जबकि अन्य 45 चालान किए गए। इतना ही नहीं पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर भी शिकंजा कसते हुए उनके चालान काटे।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने वाहन चालकों से अपील की है कि वह यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841