बिगड़ैल वाहन चालकों को पुलिस ने सिखाया सबक, पढ़ाया नियमो का पाठ

HNN / सोलन

जिला सोलन में पुलिस इन दिनों बिगड़ैल वाहन चालकों को सबक सिखा रही है। पुलिस द्वारा रोज नाकाबंदी की जा रही है और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने बुधवार को भी नाकाबंदी के दौरान 97 चालान काटे और 7500 रुपए जुर्माना वसूला।

पुलिस ने इस दौरान लापरवाही से वाहन चलाने पर दो चालान, तेज गति से वाहन चलाने पर चार, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 5, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर 5, बिना सीट बेल्ट के 9 जबकि अन्य 45 चालान किए गए। इतना ही नहीं पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर भी शिकंजा कसते हुए उनके चालान काटे।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने वाहन चालकों से अपील की है कि वह यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।


Posted

in

,

by

Tags: