HNN / चंबा
राजकीय सहस्त्राब्दी तकनीक संस्थान चंबा ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन ने की। बैठक में प्रधानाचार्य ने संस्थान में रैगिंग को पूर्णता रोकने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संस्थान में एंटी रैगिंग कमेटी के अलावा एंटी रैगिंग स्क्वायड का भी गठन किया जा चुका है जो संस्थान के अंदर और बाहर नियमित रूप से औचक निरीक्षण करती रहती है और रैगिंग को रोकने में पूर्णता सक्षम है। प्रधानाचार्य पुनीत महाजन ने बताया कि गत 10 वर्षों से संस्थान में रैगिंग संबंधी कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रैगिंग को रोकने के लिए सूचना पट्ट पर एंटी रैगिंग कमेटी व स्क्वायड के सभी सदस्यों के दूरभाष नंबरों को प्रदर्शित कर रखा है अगर संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे किसी भी छात्र-छात्राओं को रैगिंग संबंधी कोई समस्या आती है तो वह सदस्यों के साथ आसानी से साझा कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group