HNN/ काँगड़ा
बज्रेश्वरी देवी मंदिर में नवमीं पर हजारों भक्त मां के दर पर शीश नवाने पहुंचे। इस दौरान बाहरी राज्यों सहित प्रदेशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। नवमी पर 50 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। वही मां के भक्तों द्वारा लाखों रुपए का चढ़ावा और सोना-चांदी भी अर्पित किया गया है।
बृजेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से यहां दो दर्जन के करीब बच्चे अभिभावकों से बिछड़ गए जिन्हें बाद में अनाउंसमेंट के चलते अभिभावकों को सौंप दिया गया। मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपमंडल प्रशासन को अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तीन बार भेजना पड़ा। वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि नवमीं पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं।