HNN/मंडी
धवाली पंचायत के धवाली नाला के पास सड़क पर कंकरीट डालते समय एक प्रवासी मजदूर की जीप के नीचे आने से मौत हो गई है। मृतक के साथी राम चंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब वे सड़क पर काम कर रहे थे तो सिकंदर यादव साथ ही सड़क किनारे आराम कर रहा था।
उसी वक्त देश राज पुत्र कान्हु राम रेत-बजरी लेकर आया और सड़क तंग होने के कारण जीप को बैक करने लगा। इसी दौरान सिकंदर जीप की चपेट में आ गया, जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में सिकंदर को धर्मपुर अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group