लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Ankita | 19 अगस्त 2023 at 12:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा पुरस्कार, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई……

HNN/ मंडी

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए अपना नाम व उपलब्धियों के साथ आवेदन भेज सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2023 है। उन्होंने बताया ये पुरस्कार दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा वितरित किए जाएंगे। पुरस्कार में पदक, प्रमाण पत्र और एक लाख रुपये नकद दिया जाएगा।

इन श्रेणियों में मिलेंगे पुरस्कार
अरिंदम चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार कला एवं संस्कृति, बहादुरी, नवाचार (इनोवेशन) शैक्षणिक, सामाजिक सेवा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं।

ऑनलाइन करें आवेदन
जिलाधीश ने बताया कि पुरस्कारों के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन पोर्टल अवॉर्ड्स डॉट जीओवी डॉट आईएन पर मंडी जिले के 18 साल से कम आयु के बच्चे स्वयं अथवा अपने अभिभावकों या अध्यापकों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
वहीं, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मंडी एन.आर. ठाकुर ने बताया कि बच्चों के स्वयं अथवा अभिभावकों के माध्यम से आवेदन के अलावा जिलाधीश अथवा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी असाधारण प्रतिभा के जौहर दिखाने वाले बच्चों के नाम पुरस्कार के लिए प्रस्तावित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उनके कार्यालय दूरभाष नम्बर 01905-221148 या मोबाइल नं. 94184-83177 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही आग्रह किया कि ऑनलाइन आवेदन के उपरांत उसकी सूचना उपायुक्त मण्डी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) या जिला बाल संरक्षण अधिकारी को भी दें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें