HNN/ मंडी
मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में एक तेज रफ्तार कार सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हुई है जबकि छह अन्य युवक घायल हुए हैं जिन्हें जोगिंदर नगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मृतक की पहचान 21 वर्षीय लक्की पुत्र नागराज निवासी मयोट, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। इसके अलावा घायलों में विशाल ( 22),बसंत ( 20) विजय कुमार(23), अश्वनी कुमार(20), अर्जुन(18), विक्की (20) शामिल है। जानकारी अनुसार सभी युवक गाडी में सवार थे और जोगिंद्रनगर के स्यूरी मंदिर के पास बने टॉवर के पास से वापस आ रहे थे। इसी दौरात गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण पैरापिट तोड़ते हुए नीचे लुढ़क गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए तुरंत जोगिंदर नगर अस्पताल पहुंचाया गया। परंतु यहां लक्की ने दम तोड़ दिया जबकि विशाल व बसंत को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group