लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पेशेवर स्कीयर दल ने मंडी के पराशर में तलाशी स्कीइंग की संभावनाएं

SAPNA THAKUR | 19 फ़रवरी 2022 at 11:24 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

मनाली के एक पेशेवर स्कीयर दल ने शुक्रवार को मंडी के पराशर का दौरा कर वहां स्कीइंग की संभावनाएं तलाशीं। इस दल ने पराशर और आसपास की पहाडि़यों पर स्की साइटों का निरीक्षण और स्कीइंग ट्रायल किया। द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर भी स्कीयर दल के साथ रहे। जवाहर ठाकुर ने कहा कि पराशर क्षेत्र विंटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है।

यहां की पहाडियां और परिस्थितियां स्कीइंग के लिए अनुकूल हैं। हमने इसके मुआयने के लिए एक पेशेवर स्कीयर दल खासतौर से बुलाया था। विंटर स्पोर्ट्स कंसल्टेंट प्रवीण सूद भी इस दल के साथ थे। उन्होंने इसे स्कीइंग के लिए उपयुक्त पाया है। विधायक ने कहा कि अब आगे वे इसे लेकर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली और पर्यटन विभाग के साथ बातचीत करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सब ठीक रहा तो जल्द ही यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के आयोजन की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय युवाओं के प्रशिक्षण के लिए भी विशेष कैंप लगाया जाएगा। पराशर क्षेत्र में विंटर स्पोर्ट्स स्पर्धाओं से पर्यटन और रोजगार के अवसरों में अभूतपूर्व विकास होगा।

बता दें, पराशर के अलावा पिछले दिनों अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के माउंटनेरिंग प्रशिक्षकों के एक दल ने जंजैहली से 8 किलोमीटर दूर स्थित तुंगासीगढ़ में भी पहाड़ी ढलानों पर स्की साइटों का निरीक्षण किया था। इसकी रिपोर्ट भी संस्थान को सौंपी जानी है। सब सही रहा तो जल्द ही मंडी जिला भी विंटर स्पोर्ट्स का नया डेस्टीनेशन बनकर उभरेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]