HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के तहत पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 2 तस्करों को चरस सहित हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पहले मामले में पुलिस की टीम भुंतर-मणिकर्ण रोड पर नाकाबंदी पर तैनात थी।
इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को जाँच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 422 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाज़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पुरुषोतम कुमार पुत्र अशोक निवासी गली नंबर-7 बाबा दीप सिंह नगर भठिंडा पंजाब के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं दूसरे मामले में इसी जगह पर पुलिस ने एक और आरोपी को 404 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रविंद्र सिंह पुत्र चित्रदेव निवासी शांगचन कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group