पिकअप की चपेट में आने से स्कूल जा रहे दो छात्र…

BySAPNA THAKUR

Nov 17, 2021

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला में एक पिकअप ने दो छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों छात्र घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी पहुंचाया गया। हादसा लक्कड़ बाजार चौकी के तहत पड़ने वाले ड्रीमलैंड के समीप आज सुबह पेश आया है। यहां स्कूल जा रहे अक्षय और अंजली पिकअप की चपेट में आ गए।

हुआ यूँ कि जाखू चढ़ाई पर जीप चलते समय बंद हो गई और रेलिंग से टकरा गई जिससे दोनों बच्चे चपेट में आ गए। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से दोनों छात्रों को आइजीएमसी पहुंचाया गया। छात्रा की टांग फ्रेक्चर हो गई है, जबकि छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

The short URL is: