HNN/कुल्लू
जिला कुल्लू में पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो के सिउंड स्थित पावर हाउस में बीते कल देर शाम जल रिसाव होने से परियोजना को भारी नुकसान हुआ है। पावर हाउस की टनल से भारी मात्रा में पानी का बहाव फूटने से यहां काम कर रहे दो दर्जन मजदूरों और कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई।
बता दें कि हाल ही में इस परियोजना की 32 किमी लंबी टनल की सफलतापूर्वक खुदाई हुई थी। बीते कल देर शाम अचानक पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो के पावर हाउस सियुंड में जल रिसाव होने लगा। जिससे कर्मचारियों में आफरी तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि इस हादसे से उत्पादन प्रभावित हुआ है और कंपनी को नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार पानी का रिसाव अभी भी जारी है। हालांकि अभी तक पानी रिसाव के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया।
वहीं पावर हाउस के अधिकारियों ने बताया कि किसी को भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पानी का रिसाव कहां से हो रहा है इसकी जांच चल रही है। परियोजना का संचालन कर रही कंपनी एनएचपीसी के निदेशक निर्मल सिंह ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम को पावर हाउस भेजा गया है और पानी बहाव रोकने का प्रयास किए जा रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group