HNN/ शिमला
पुलिस थाना चिड़गांव में पब्बर नदी पार करते वक्त एक व्यक्ति के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान व्यक्ति सीधा नदी में जा गिरा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार (54) पुत्र फिनादास निवासी गांव टिक्करी तहसील चिड़गांव के रूप मे हुई है।
वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को रेस्क्यू किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति नदी पार करके बगीचे के लिए जा रहा था। इसी दौरान अचानक ही उसका पांव फिसला और अनियंत्रित होकर वह सीधा नदी में जा गिरा।
वहीं स्थानीय लोगों ने जब व्यक्ति को नदी में गिरा हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। खबर की पुष्टि एसएचओ पुलिस थाना चिड़गांव अश्वनी ठाकुर ने की है।