जंगलों में अवैध रूप से रह रहे घुमंतू गुज्जरों को वन विभाग से जारी परमिट के मुताबिक आवंटित स्थानों पर भेजने की उठाई मांग
HNN/ नाहन
विकास खंड पांवटा की ग्राम पंचायत पड़दूनी के लोगों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा से मिला। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पड़दूनी और महराड़ गिरिनगर के जंगलों में अवैध रूप से रह रहे घुमंतू गुज्जरों को वन विभाग से जारी परमिट के मुताबिक आवंटित स्थानों पर भेजने की मांग उठाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लोगों ने बताया कि पड़दूनी और महराड़ गिरिनगर क्षेत्र के जंगलों में घुमंतू गुज्जर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि महराड़ और पड़दूनी में मात्र पांच घुमंतू गुज्जर परिवारों को पांच परमिट दिए हैं। लेकिन यहां 25 परिवारों ने डेरे जमा लिए हैं।
आरोप है कि कई परिवार बाहरी राज्यों से आकर यहां बस रहे हैं, जो हर वर्ष छप्पर बनाने के लिए पेड़ों का अवैध कटान कर रहे हैं। ये लोग वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से रह रहे हैं। इनके डेरों का विस्तार भी लगातार बढ़ रहा है। इससे वन संपदा को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group