शिमला
भोपाल में आयोजित कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैंपियनशिप में हासिल की उपलब्धि
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रही 12वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मास्टर्स वर्ग में रजत पदक हासिल किया है।
आईएएस अधिकारी के रूप में भी दी सेवाएं
डॉ. राजीव कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। वर्तमान में वह एचपीटीडीसी के एमडी पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि ने प्रदेश का नाम खेल क्षेत्र में भी रोशन किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया करवा रही है प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता 22 अप्रैल से शुरू होकर 5 मई 2025 तक चलेगी और इसका आयोजन नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। डॉ. कुमार पहले भी खेलों में भागीदारी और प्रदर्शन के लिए पहचाने जाते रहे हैं।
सेमिनारों के माध्यम से युवाओं को भी कर चुके हैं मार्गदर्शन
डॉ. कुमार मेमोरी और एग्जाम टेक्निक के विषय में विशेषज्ञ माने जाते हैं और कई सेमिनारों में विद्यार्थियों को उपयोगी टिप्स देकर उनका मार्गदर्शन भी कर चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए पर्यटन निगम के चेयरमैन आरएस बाली और निगम के अन्य कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group