निर्वाचन में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं की दरें निर्धारित

HNN/ सोलन           

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने सोलन जिला के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित वस्तुओं की दरें निर्धारित कर दी हैं। 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एम्पलीफायर तथा माईक्रोफोन के साथ लाऊडस्पीकर किराए पर लेने की दर 850 रुपए प्रति जलसा प्रति दिन तथा 350 रुपए प्रति दिन प्रति वाहन निर्धारित की गई है। 4 से 5 व्यक्तियों के लिए मंच/पंडाल निर्मित करने के लिए 330 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। 15 गुणा 15 आकार के पण्डाल के लिए दर 250 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है। 18 गुणा 20 आकार के मंच के लिए 150 रुपए प्रति वर्ग फुट दर निर्धारित की गई है।

18 गुणा 20 आकार के मंच के लिए दर प्रतिदिन 3825 रुपए निर्धारित की गई है। विभिन्न प्रकार के मंच के लिए दर 150 रुपए प्रति वर्ग फुट तथा 3500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है। 15 गुणा 7 आकार की कनात की दर 80 रुपए प्रति टुकड़ा प्रतिदिन निर्धारित की गई है। प्रवेश द्वार की दर 2200 रुपए प्रति प्रवेश द्वार प्रतिदिन निर्धारित की गई है। तोरण लगाने की दर 1100 रुपए प्रतिदिन प्रति प्रवेश द्वार निर्धारित की गई है। जीआई स्वागत द्वार की दर 1100 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है। टेन्ट की दर 20 रुपए प्रति वर्गफुट निर्धारित की गई है। सामान्य आकार के पर्दों की दर 100 रुपए प्रति परदा निर्धारित की गई है। 10 गुणा 15 आकार के परदों के लिए 160 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किए गए हैं।

झालर की दर 10 रुपए प्रति फुट निर्धारित की गई है। मंच के लिए सीढ़ियां निर्मित करने की दर 110 रुपए प्रति फुट निर्धारित की गई है। वीडियोग्राफर के लिए प्रतिदिन डीवीडी सहित 2500 रुपए निर्धारित किया गया है। फोटोग्राफर किराए पर लेने के लिए दर 1500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है। वीडियो कैसेट की दर 250 रुपए प्रति वीडियो कैसेट, खाली डीवीडी 50 रुपए प्रति डीवीडी तथा खाली सीडी 20 रुपए प्रति सीडी निर्धारित की गई है। ऑडियो कैसेट की दर 25 रुपए प्रति कैसेट निर्धारित की गई है। एक फोटोग्राफ की दर का मूल्य 10 रुपए निर्धारित किया गया है। सीडी प्लेयर का किराया 150 रुपए प्रतिदिन तथा डीजे सिस्टम का किराया 3500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।

पूर्ण ऑरकेस्ट्रा का प्रतिदिन किराया 4400 रुपए निर्धारित किया गया है। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के साथ सम्बद्ध गायक के लिए 10 से 15 कलाकारों की समूह प्रस्तुति की दर 7500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है। इन्हें प्रत्येक कलाकार की दर से 700 रुपए बस किराया भी देय होगा। ढोल एवं नगाड़ा की दर 500 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है। स्थानीय बैंड की दर 4400 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है। ढोली की दर 1200 रुपए प्रतिदिन प्रति ढोल निर्धारित की गई है। पोपलीन बैनर की दर 200 रुपए प्रति मीटर, साटन क्लॉथ बैनर की दर 200 रुपए प्रति मीटर निर्धारित की गई है। पोस्टर, पैम्पलेट, हैंडबिल इत्यादि के लिए लागत प्रिंट आर्डर के अनुरूप निर्धारित की जाएगी।

कपड़े के झण्डे की दर 15 रुपए प्रति झण्डा (छोटा) निर्धारित की गई है। प्लास्टिक के झण्डे लगाने की अनुमति नहीं है। कागज़ की छोटी झण्डियों के लिए 5 रुपए प्रति फुट की दर निर्धारित की गई है। फ्लेक्स बैनर के लिए 10 रुपए प्रति वर्ग फुट दर निर्धारित की गई है। श्याम श्वेत हैंड बिल के लिए 400 रुपए तथा रंगीन हैंड बिल के लिए 1000 रुपए प्रति एक हजार निर्धारित की गई है। ए-4 आकार के श्याम श्वेत पोस्टर के लिए दर 800 रुपए प्रति 1000 तथा ए-4 आकार के रंगीन पोस्टर के लिए दर 1500 रुपए प्रति 1000 निर्धारित की गई है। पोस्टर फलैक्स के लिए गुणवत्ता के आधार पर 10 रुपए प्रति वर्ग फुट दर निर्धारित की गई है। होर्डिंग के लिए दर फ्रेम सहित 25 रुपए प्रति वर्ग फुट निर्धारित की गई है।

लकड़ी के कट आऊट के लिए 250 रुपए प्रति वर्ग फुट तथा कपड़े के कट आउट के लिए 125 रुपए प्रति वर्ग फुट दर तय की गई है। सन बोर्ड फोटो के लिए (दोनों और मुद्रित) दर 110 रुपए प्रति वर्ग फुट निर्धारित की गई है। दीवार पर रंग के लिए 21.06 रुपए प्रति वर्ग मीटर, दीवार पर पेटिंग के लिए 40.64 रुपए प्रति वर्ग मीटर, स्टील पर पेटिंग के लिए 35 रुपए प्रति वर्ग मीटर तथा लकड़ी पर पेटिंग के लिए 36 रुपए प्रति वर्ग मीटर दर निर्धारित की गई है। दल के चिन्ह के साथ टी-शर्ट की कीमत 200 रुपए प्रति टी-शर्ट निर्धारित की गई है। नगर निकायों से होर्डिंग स्थल किराए पर लेने की दरें 300 रुपए प्रति वर्गमीटर अथवा नगर निकायों एवं निकायों द्वारा निर्धारित दरों के अनुरूप होंगी।

कागज़ की टोपी की दर 5 रुपए प्रति टोपी, कपड़े की टोपी की दर 15 रुपए प्रति टोपी, दल के चिन्ह के साथ मफलर की दर 10 रुपए प्रति मफलर, स्वागत मफलर की दर 100 रुपए प्रति मफलर, लोगो मास्क की दर 1000 रुपए प्रति 100 मास्क, हिमाचली टोपी की दर 250 रुपए प्रति टोपी, पुरूष शॉल की दर 600 रुपए प्रति शॉल, महिला शॉल की दर 1200 रुपए प्रति शॉल, महिला स्टॉल की दर 350 रुपए प्रति स्टॉल, स्मृति चिन्ह की दर 250 रुपए प्रति स्मृति चिन्ह, फोटोयुक्त स्मृति चिन्ह की दर 150 रुपए प्रति स्मृति चिन्ह, किराए के आधार पर दीप ज्योति प्रज्जवलिका स्टेंड की दर 100 रुपए प्रतिदिन प्रति स्टेंड, 2 से 3 फुट तक की तलवार की दर 3000 रुपए, गुब्बारों की दर 100 रुपए प्रति सैंकड़ा, हाथ में पकड़ने वाले मेगाफोन की दर 500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है।

केबल टीबी पर स्क्रॉल विज्ञापन, वीडियो विज्ञापन तथा शेप विज्ञापन की दर सरकार द्वारा अधिसूचित डीएवीपी दरों के अनुरूप होगी। प्रिन्ट तथा इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित करने की दर सरकार द्वारा अधिसूचित डीएवीपी दरों के अनुरूप होगी। विभिन्न प्रजातियों के खुले फूलों की दर 55 रुपए प्रति किलो निर्धारित की गई है। प्राकृतिक फूलों के छोटे हार की दर 10 रुपए प्रति हार, मध्यम आकार के हार की दर 15 रुपए प्रति हार तथा बड़े आकार के हार की दर 20 रुपए प्रति हार निर्धारित की गई है। नकली फूलों के छोटे हार की दर 5 रुपए प्रति हार, मध्यम आकार की दर 7 रुपए प्रति हार तथा बडे़ आकार की दर 9 रुपए प्रति हार निर्धारित की गई है। वृहद आकार के हार की दर आकार के अनुरूप 1500 रुपए निर्धारित की गई है। छोटे गुलदस्ते की कीमत 150 रुपए, मध्यम आकार की कीमत 225 रुपए तथा बड़े गुलदस्ते की कीमत 400 रुपए निर्धारित की गई है।

जीप, सूमो, क्वालिस वाहन, टेम्पो, ट्रक, आरामदायक एसयूवी, इनोवा, मारूति-800, ऑल्टो इत्यादि कार, तिपहिया रिक्शा की दर प्रदेश सरकार अथवा जिला प्रशासन द्वारा 27 नवम्बर, 2018 को अधिसूचित दरों के अनुरूप होगी। मोटर साइकिल एवं बाइक किराए पर लेने की दर 1600 रुपए प्रतिदिन, ऑटो रिक्शा की दर 1600 रुपए प्रतिदिन, रोड रोलर की दर 634 रुपए प्रति घण्टा अथवा 6000 रुपए प्रतिदिन, जेसीबी की दर 1200 रुपए प्रति घण्टा, टिप्पर की दर 600 रुपए प्रति घण्टा तथा ट्रॉली के साथ ट्रैक्टर की दर 450 रुपए प्रति घण्टा निर्धारित की गई है। ऑटो की दर स्थानीय क्षेत्र में 1600 रुपए प्रतिदिन तथा स्थानीय क्षेत्र से बाहर 2500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है। ट्रक की दर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रति दिवस की दर के अनुरूप होगी। चुनाव अभियान के दौरान जनसभाओं के लिए बस किराए पर लेने की दरें सीट क्षमता के अनुरूप निर्धारित की गई हैं।

29 जमा 01 सीटर बस के लिए 8000 रुपए प्रतिदिन, 40 सीटर बस के लिए 11000 रुपए प्रतिदिन तथा 50 सीटर बस के लिए 15000 रुपए प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है। ईंधन की दर वास्तविक बिल के अनुरूप होगी। चालक को किराए पर लेने की दर 550 रुपए प्रतिदिन तथा भोजन के साथ निर्धारित की गई है। साधारण कुर्सी की दर 10 रुपए प्रतिदिन प्रति कुर्सी, वीआईपी कुर्सी की दर 20 रुपए प्रतिदिन प्रति कुर्सी, 5 सीटर सोफा की दर 500 रुपए प्रतिदिन, चटाई की दर 60 रुपए प्रतिदिन, कारपेट की दर 3 रुपए प्रति वर्गफुट, टेबल कवर की दर 15 रुपए प्रतिदिन, 2.5 गुणा 2.5 आकार के टेबल की दर 40 रुपए प्रतिदिन, वीआईपी टेबल की दर 100 रुपए प्रतिदिन, लेक्चर स्टेण्ड 300 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है।

किराए पर कम्प्यूटर की दर 250 रुपए प्रतिदिन, किराए पर लैपटॉप की दर 300 रुपए प्रतिदिन, सभी प्रकार के प्रिन्टर की दर 200 रुपए प्रतिदिन, स्केनर तथा फैक्स के साथ प्रिन्टर की दर 250 रुपए प्रतिदिन, कम्प्यूटर टेबल की दर 70 रुपए प्रतिदिन, एक्सीक्यूटिव कुर्सी की दर 40 रुपए प्रतिदिन, एक्सीक्यूटिव टेबल की दर 100 रुपए प्रतिदिन, सामान्य ऑफिस चेयर की दर 20 रुपए प्रतिदिन, ऑफिस टेबल की दर 40 रुपए प्रतिदिन, स्टील की छोटी अलमारी की दर 40 रुपए प्रतिदिन, स्टील की बड़ी अलमारी की दर 50 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की गई है। यह सभी दरें किराए के आधार पर हैं। छोटी गदा की दर 2500 रुपए प्रति गदा, मध्यम आकर की गदा की दर 4000 रुपए प्रति गदा तथा बड़े आकार की गदा की दर 8000 रुपए प्रति गदा निर्धारित की गई है। इस सम्बन्ध में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों तथा निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।


Posted

in

,

by

Tags: