HNN / ऊना
जिला ऊना के बंगाणा में एक बच्चे की निर्माणाधीन भवन की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक बच्चे की पहचान 4 वर्षीय विक्की टोपू पुत्र विरसा निवासी झारखंड के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बंगाणा में नए मिनी सचिवालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। इसी दौरान 4 वर्षीय मासूम भी अपने परिजनों के साथ निर्माणाधीन भवन में था।
जब उसके स्वजन काम पर लगे हुए थे तो इसी दौरान विक्की खेलते खेलते अचानक सीढ़ियों से नीचे गिर गया और उसके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद परिजन उसे सीएचसी बंगाणा ले आए यहां जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां भी प्राथमिक उपचार के दौरान बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जहां बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group