HNN / नाहन
नाहन के ऐतिहासिक रानीताल बाग में तैनात चौकीदार अनिल शर्मा पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार चल रहे हैं जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय तुषार, 21 वर्षीय रितिक नारनोल, 21 वर्षीय सम्राट व 21 वर्षीय केशव के तौर पर हुए है।
जानकारी के अनुसार चंद रोज़ पहले रानीताल में दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी। इसी बीच चौकीदार अनिल शर्मा जैसे ही मामले को शांत करवाने के लिए गया तो उल्टा उस पर ही हमला कर दिया। इस हमले में चौकीदार की टांगे टूट गई । इसके बाद से पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही , आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-341, 332, 333, 353, 147 व 149 के तहत मामला दर्ज हुआ था। आखिरकार पुलिस ने हमला करने वाले चार आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार चल रहे हैं। उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि 4 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group