Narcotics-team-caught-BDC-m.jpg

नारकोटिक्स टीम ने चिट्टे सहित दबोचा बीडीसी सदस्य

HNN/ काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की तस्करी लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसने युवा पीढ़ी को बर्बाद करके रख दिया है। ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा का है जहां नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत हड़सर के मौजूदा बीडीसी सदस्य को नारकोटिक्स टीम ने चिट्टे की खेप सहित दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्यवाही के तहत नारकोटिक्स टीम ने बीडीसी सदस्य सहित एक अन्य को भी गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को हड़सर में नशे की तस्करी की लगातार शिकायते मिल रही थी। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और हड़सर रेलवे स्टेशन के लिंक रोड पर विवेक कुमार 30 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार निवासी हरसर व लक्की पुत्र रघुनाथ की तलाशी ली। इस दौरान दोनों के कब्जे से 5.79 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: