HNN/ काँगड़ा
पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत हेरोइन की खेप सहित दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इस दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 12.34 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
पहले मामले में पुलिस ने एएसआई पवन कुमार के नेतृत्व में राजीव कुमार निवासी भनाला शाहपुर को गांव क्यारी में 11.27 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। वहीं दूसरे मामले में एएसआई अश्विनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस थाना शाहपुर की टीम ने शुभम कौशिक निवासी प्रेई (शाहपुर) को गांव सिहोलपुरी में 1.7 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी त्रिलोचन जरयाल ने कहा कि दोनों आरोपी नशे की खेप कहां से लेकर आए थे और कहां ले जा रहे थे पुलिस इसकी हर पहलू से जांच करेगी। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।