लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

धन्यवाद सरकार…बढ़िया बीज मिल रहा घरद्वार

PARUL | 11 नवंबर 2024 at 9:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

 ऊना जिले में रबी सीजन की तैयारियों में जुटे किसानों को हिमाचल सरकार की घरद्वार पर गुणवत्तापरक बीज आपूर्ति की पहल बहुत लाभकारी साबित हो रही है। इससे जिले के किसानों को रबी की फसल की तैयारी में न केवल सहूलियत मिली है, बल्कि कृषि उत्पादन में सुधार की भी संभावना बढ़ गई है। कृषि विभाग जिले में किसानों को अपने विक्रय केंद्रों के जरिए घरद्वार पर बीज उपलब्ध करवाने में जुटा है, साथ ही पंजीकृत सोसाइटियों में सस्ते दामों पर बेहतर गुणवत्ता के बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाया गया है, ताकि रबी सीजन में किसान बिना किसी परेशानी के खेती के काम को आगे बढ़ा सकें।कृषि विभाग ऊना के उपनिदेशक कुलभूषण धीमान ने बताया कि इस रबी सीजन के लिए ऊना जिले में 13,000 क्विंटल गेहूं बीज की मांग की गई थी, जिसमें से 9,000 क्विंटल बीज पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। शेष बीज को इस सप्ताह तक सभी ब्लॉकों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों में  डीबीडब्ल्यूडी 303, पीबीडब्ल्यूडी 343, डीबीडब्ल्यूडी 187, डीबीडब्ल्यूडी 222 और यूपीबीडब्ल्यू 550  जैसी उन्नत किस्मों के गेहूं  बीजों का वितरण किसानों को सुनिश्चित किया जा रहा है।  बाहरी राज्य से ब्रीडर एचएस 562 बीज मंगाया गया है जोकि कृषि विभाग के फॉर्म पर भी लगाया जाएगा और किसानों को भी बांटा जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला में प्राइवेट डीलरों के जरिए भी किसानों द्वारा गेहूं के बीज की खरीद की जा रही है।पिछले रबी सीजन में किसानों को 14,000 क्विंटल गेहूं का बीज प्रदान करने के साथ लगभग 4 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके अलावा कृषि विभाग ने किसानों को 600 क्विंटल चारे के साथ ही मूली, पालक, मेथी, धनिया, फूलगोभी, बंदगोभी, खीरा, शलगम और प्याज जैसी सब्जियों के बीज भी वितरित किए हैं, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय का स्रोत मिलेगा और उनकी फसल विविधता बढ़ेगी। यह प्रयास किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा


बुवाई से पहले अवश्य करें बीज का उपचार
उपनिदेशक ने सभी किसानों से अपील की है कि वे गेहूं की बुवाई से पहले बीज का उपचार अवश्य करें ताकि फसल में बीमारियों का खतरा कम हो सके। इस उद्देश्य के लिए विभाग ने बीज के साथ बविष्टन नामक दवा भी वितरित की है। उन्होंने कहा कि किसानों को बुवाई के लिए उपयुक्त नमी वाले खेतों का चयन करना चाहिए, जिससे बीज का अंकुरण बेहतर हो सके। इसके अलावा, विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि किसानों को मौसमी फसलों और सब्जियों के बारे में जानकारी दी जा सके।


किसानों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
जिले के किसानों ने गुणवत्तायुक्त बीज की इस आसान उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है। फतेहपुर के प्रगतिशील किसान जसबिंदर सिंह का कहना है कि गेहूं के बीज के साथ ही खेतीबाड़ी से संबंधित अन्य सामग्री सोसाइटी और ब्लॉक के जरिए किसानों को मिल रही है। इससे सभी को बड़ी सुविधा हुई है। कोटला खुर्द के हंसराज और रामपुर की कमलेश का कहना है कि जरूरत का बीज घरद्वार पर मिलने की सहूलियत ने उनके लिए खेती को पहले से कहीं अधिक आसान और सुलभ बना दिया है। सभी ने एकस्वर में इस बेहतर व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  और कृषि विभाग का आभार जताया है।  


क्या कहते हैं जिलाधीश
जिलाधीश जतिन लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार ऊना प्रशासन किसानों की आय में बढ़ोतरी और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं सहायता देने के लिए तत्परता से काम किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]