देहरा / कांगड़ा
कांगड़ा जिले के देहरा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसे में पिता और बेटे की जान चली गई। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर काम के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में पुलिया से टकराकर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पिता की मौत रास्ते में हो गई, जबकि बेटे ने टांडा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।
काम पर निकले थे, हादसे में छिन गया परिवार का सहारा
देहरा क्षेत्र के सपड़ू गांव निवासी प्यार चंद रोज की तरह सुबह दिहाड़ी पर जाने के लिए बेटे साहिल कुमार (22) के साथ निकले थे। दोनों हरिपुर-देहरा सड़क मार्ग पर बाइक से जा रहे थे। मलहेड़ में काम के लिए निकलते हुए सुबह करीब 9 बजे जब वे घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे, तो बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दोनों को पहले हरिपुर, फिर टांडा किया गया रेफर
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें गंभीर अवस्था में सीएचसी हरिपुर पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया। रास्ते में प्यार चंद की मौत हो गई, जबकि साहिल ने इलाज के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस ली।
हरिपुर पुलिस कर रही जांच, परिजनों को सौंपे जाएंगे शव
हादसे की सूचना मिलते ही हरिपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group