लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

PARUL | 12 नवंबर 2024 at 12:11 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

देहरादून में ओएनजीसी चौक पर एक ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हुई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में हिमाचल के चंबा का 23 वर्षीय युवक भी शामिल है। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

भीषण हादसे में जान गवांने वाले युवक-युवतियों की उम्र 18 से 24 साल की थी। जोकि दिल्ली, दून और हिमाचल के रहने वाले थे। सभी देहरादून के ही प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे थे। हादसे की खबर पर रात को पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक कंटेनर व एक इनोवा गाड़ी की आपस में जबरदस्त टक्कर हुई थी। कंटेनर मौके पर बिना चालक, बिना नंबर प्लेट के खड़ा मिला। कंटेनर के पिछले हिस्से में कार टकराई मालूम हुई।

मौके पर बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली। जिसमें कुल सात लोग सवार थे। इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक घायल अवस्था में मौके पर मिला।मौके पर सभी मृत छह युवकों को 108 के माध्यम से कोरोनेशन, दून अस्पताल और इंदिरेश अस्पताल मोर्चरी भेजा गया।एक घायल को सिनर्जी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया।
हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पांच शवों को दून अस्पताल और एक को महंत इन्द्रेश अस्पताल भेजा है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें