HNN/ राजगढ़
बच्चों को नशीली दवाओं एवं मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन से दूर रखने व नशीली दवाएं बेचने वालों पर पैनी नजर रखने के संदर्भ में एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपमण्डलाधिकारी कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों, व्यापार मंडल के सदस्यों सहित स्थानीय दवा विक्रेताओं के साथ नशीली एवं मादक पदार्थों के विक्रय को लेकर वितृत विचार विमर्श किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एसडीएम ने दवा विक्रेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी नशीली व मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय का पूरा रिकार्ड रखे और दवाईयों का विक्रय केवल डाक्टर के परामर्श के आधार पर ही रोगियों को उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी बच्चा या व्यक्ति बिना डाक्टर के परामर्श के दवाई लेने आता है तो उसकी की सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दें ताकि उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group