High-speed-bike-hit-3-year-.jpg

तेज रफ्तार बाइक ने 3 साल के मासूम को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

HNN/ पांवटा 

पुरुवाला पुलिस थाना के तहत आने वाले नारीवाला में दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से मासूम बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। वही पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के थाना एवं तहसील रामपुर के गांव सलेमपुर निवासी प्रीति देवी (20) पुत्री महिपाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह पांवटा साहिब के गोंदपुर दवा कंपनी में कार्यरत है। बताया कि पांवटा-शिलाई एनएच-707 पर नारीवाला में जब वह अपने भतीजे प्रियांश (3) के साथ लक्की ढाबा नारीवाला के समीप सड़क किनारे खड़ी थी तो एक तेज रफ्तार बाइक ने उसके भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी।

भतीजे को टक्कर मारने के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद वह घायल अवस्था में भतीजे को लेकर पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां से भतीजे को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया परंतु बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।


by

Tags: