डेवलपमेंट मैनेजर के 5 और लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के 100 पदों के लिए इंटरव्यू…..

BySAPNA THAKUR

Aug 18, 2021

HNN/ धर्मशाला

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड धर्मशाला में डेवलपमेंट मैनेजर के 5 पद व लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के 100 पद अधिसूचित किए हैं।

उन्होंने बताया कि डेवलपमेंट मैनेजर के पद के लिए स्नातक या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 45 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें 2 से 3 वर्ष का इंश्योरेंस एवं सेल्स मार्केटिंग का अनुभव हो आवेदन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 22 हजार से 45 हजार रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के पद के लिए दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 60 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें कोई अनुभव न भी हो वे भी आवेदन कर सकते हैं। इंश्योरेंस एडवाइजर के पद कमीशन व इंसेंटिव के आधार पर भरे जाएंगे।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियों, दो पासपोर्ट फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, पालमपुर जिला कांगड़ा में दिनाँक 20 अगस्त 2021 को प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

इस साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता अन्य देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9418111448 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: