लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जेबीटी पदों की भर्ती बैच आधार पर की जाएगी।

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
28 सितंबर, 2024 at 12:03 pm

HNN/काँगड़ा

पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए जेबीटी पदों की भर्ती
पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए जेबीटी पदों की भर्ती बैच आधार पर की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में 21 पदों के लिए 28 और 29 अक्तूबर को नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में काउंसलिंग होगी। इस काउंसलिंग प्रक्रिया में रिवाइज्ड बैच 2016 तक के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।

काउंसलिंग प्रक्रिया
प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा के कार्यकारी उपनिदेशक अश्वनी भट्ट ने बताया कि सामान्य वर्ग के 13, ओबीसी के तीन, एससी के चार और एसटी के एक पद को बैच आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग 28 और 29 अक्तूबर को होगी। इसके लिए जो अभ्यर्थी जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं वे 28 अक्तूबर, जबकि अन्य जिलों के अभ्यर्थी 29 अक्तूबर को होने वाली काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
इस चयन प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालयों में दर्ज है और जो आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता को पूर्ण करते हों। बैचवाइज आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्व में घोषित 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को विभाग की ओर से खत्म कर दिया गया है। इसके स्थान पर योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841