जीजा ने साली का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर करता रहा दुष्कर्म

ByAnkita

Mar 26, 2023
In the legal awareness camp, information was given to the students about the ill effects of drugs

HNN/ सोलन

जिला सोलन के नालागढ़ में एक व्यक्ति द्वारा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जोकि रिश्ते में जीजा साली लगते हैं। पीड़िता महिला ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी ने उसकी नग्न अवस्था में एक वीडियो बनाई है और इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी अपने फोन में कैद की हुई है। महिला ने बताया कि वीडियो को लेकर ब्लैकमेलिंग कर आरोपी ने पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए।

महिला के विरोध करने पर आरोपी उसे बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। जब आरोपी ने महिला की वीडियो उसके पति को भेजी तो महिला ने साहस जुटाकर तुरंत इस बाबत महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

पीड़िता महिला ने जल्द ही पुलिस से आरोपी को हिरासत में लेने की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: