HNN / हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के रहने वाले जवान अश्विनी कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। हिमाचल का यह जवान असम में सीआरपीएफ में तैनात था। यहां चेकपोस्ट पर जवान का शव लटका हुआ पाया गया।
जब परिजनों को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने हत्या का शक जाहिर करते हुए सरकार से उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान मृतक के भाई कुशल ने बताया कि 2 दिन पहले उसकी भाई से फोन पर बात हुई थी जिसमें उसने बताया था कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। पूरा मामला क्या है पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है। वहीं परिजनों द्वारा सरकार से बेटे को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई गई है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841