लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबा से माणी, झुलाड़ा, त्रिया व ग्राम पंचायत सिलाघ्राट के लिए शुरू की गई एचआरटीसी बस सेवा

Ankita | 23 मार्च 2023 at 1:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

आम जनमानस और स्कूली छात्राओं को उपलब्ध रहेगी बस सुविधा

HNN/ चंबा

चंबा से माणी, झुलाड़ा और त्रिया के लिए अतिरिक्त रूट पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की है। उन्होंने बताया कि आम जनमानस की मांग के अनुसार यह बस सेवा शुरू की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह जानकारी विधायक नीरज नैय्यर ने दी। उन्होंने बताया कि यह बस चंबा से माणी, झुलाड़ा और त्रिया के लिए अतिरिक्त बस दोपहर 12:45 बजे चंबा से रवाना और वापस आएगी।

नीरज नैयर ने यह भी बताया कि चंबा से सिलाघ्राट के लिए भी अन्य बस सेवा शुरू की है यह बस 12:20 बजे चंबा से सिलाघ्राट रवाना होगी। उन्होंने बताया कि इन बस रूट के सुचारू होने से क्षेत्र के लोगों को विशेषकर कॉलेज और स्कूल के बच्चों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने और बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें