HNN/चंबा
चंबा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मणिमहेश डल झील के पास किसी भी प्रकार की व्यावसायिक और लंगर गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के अनुसार लिया गया है। इसके अलावा, वन विभाग को यात्रा क्षेत्र के लिए इको टूरिज्म सोसायटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस सोसायटी में स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे एनजीटी के निर्देशानुसार गतिविधियां करवाई जा सकें। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग को हड़सर से धन्छौ तक मार्ग को चौड़ा और पक्का करने के निर्देश दिए गए हैं। घोड़े और खच्चरों के लिए अलग से रास्ता बनाने और यात्रा मार्ग पर 200 अतिरिक्त शौचालय बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है।
उपायुक्त ने भरमौर प्रशासन को जनता के साथ समन्वय स्थापित करने और एनजीटी के आदेशों की अनुपालना के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, बीएसएनल को मोबाइल टावर कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। यह फैसले मणिमहेश ट्रस्ट की बैठक में लिए गए हैं।