लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा आगामी बजटः मुख्यमंत्री

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 16 दिसंबर 2024 at 9:51 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नालागढ़

गरीबों के उत्थान और हरित ऊर्जा के लिए प्रतिबद्ध हिमाचल सरकार

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरूना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी बजट में प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देगी। उन्होंने नालागढ़ में बिजली बोर्ड का अधीक्षण अभियंता कार्यालय, रामशहर में अग्निशमन केंद्र, और क्वारणी व साई चढ़ोग में पटवार वृत्त खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बरूना इंडोर स्टेडियम को दो करोड़ रुपये प्रदान करने, चिकनी खड्ड पर पुल का निर्माण, और सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। उन्होंने जोंगों के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का नाम शहीद राइफलमैन राजेश ऋषि के नाम पर करने और पंजेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की बात कही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। उन्होंने इसे भविष्य की अहम ऊर्जा बताते हुए कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत है ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और साधन संपन्न परिवारों को सब्सिडी छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उसने चुनाव जीतने के लिए प्रदेश का खजाना लुटा दिया और गरीबों के हकों को दरकिनार कर संपन्न परिवारों को सब्सिडी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कारण हिमाचल प्रदेश गुणात्मक शिक्षा में 21वें स्थान पर आ गया और स्वास्थ्य संस्थान सिर्फ रेफरल अस्पताल बनकर रह गए। वर्तमान सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य में बदलाव कर रही है और राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते वर्ष में 2,600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया गया, जो कल्याणकारी योजनाओं में लगाया जा रहा है। उन्होंने आपदा प्रभावित 23,000 परिवारों को राज्य के अपने संसाधनों से फिर से बसाने की बात कही। उन्होंने मुआवजा राशि को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर सात लाख रुपये कर दिया और कहा कि अनाथ बच्चों को “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” के रूप में अपनाया गया है। विधवा और एकल नारियों के 27 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा का खर्च भी सरकार उठा रही है।

उन्होंने कहा कि मनरेगा की दिहाड़ी 60 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये की गई है। विधायक हरदीप बावा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि नालागढ़ में 25 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है और 31 करोड़ रुपये की नई सौगातें मिली हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को रेडक्रॉस मेले के समापन कार्यक्रम में समय देने के लिए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल, जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा, कांग्रेस नेता शिव कुमार मदन चौधरी, हुस्न चंद ठाकुर, और विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक हरदीप बावा ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से हर पंचायत में विकास कार्य हो रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें