HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के पंचरुखी के तहत ग्राम पंचायत कस्बा जुगेहड में एक मजदूर की दीवार से नीचे गिरकर मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुरेंद्र उर्फ काका के रूप में हुई है जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र रोज की तरह दिहाड़ी लगाने के लिए पास वाले गांव में गया हुआ था।
यहां वह गौशाला के निर्माण का कार्य कर रहा था कि अचानक वह दीवार से नीचे गिर गया और पशु को बांधने वाली खुरली पर जा गिरा। इसके बाद वहां निर्माण कार्य में लगे मजदूर उसे तुरंत पालमपुर अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को जैसे ही घटना का पता चला उन्होंने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group