HNN / काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश में लूटपाट का एक और नया मामला सामने आया है जहां दिल्ली के एक 27 वर्षीय युवक अमनदीप को शातिरो ने अपना शिकार बनाया और युवक के पास मौजूद नकदी, एटीएम कार्ड, कागजात लेकर रफूचक्कर हो गए। मामला जिला कांगड़ा का है जहां दिल्ली से एक युवक अपने दोस्त के घर पालमपुर वोल्वो बस में सवार होकर आ रहा था।
इसी दौरान बस में सवार एक युवक ने पहले अमनदीप के साथ खूब बातचीत की और उसके बाद बातों बातों में उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज पिलाकर उसे पीने के लिए कहा। इसके बाद अमनदीप ने जैसे ही वह कोल्ड ड्रिंक पिया, वह बस में बेहोश हो गया। जब उसे थोड़ी देर बाद होश आया तो उसने देखा कि उसका सारा सामान चोरी हो चुका था। इसके बाद उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई।
युवक ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में लैपटॉप, कैश एटीएम कार्ड और कुछ जरूरी कागजात थे, जो चोरी हो गए हैं। वहीं युवक ने बताया कि उसके साथ बैठे युवक ने उसे जैसे ही कोल्ड ड्रिंक पिलाई उसके बाद से कोई होश नही था और जब उठा तो सब गायब था। उधर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा है।