HNN/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में हमें आए दिन कई ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं जहां कई शातिर लोग पैसे एठने के इरादे से मासूम लोगों को सोशल मीडिया पर पैसे कमाने का झांसा देते हैं और उनसे पैसे लेकर उनको ठग देते हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति के साथ फ्रॉड किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शातिरों ने पीड़ित को सोशल मीडिया के माध्यम से घर बैठे ही पैसे कमाने का झांसा दिया। पीड़ित ने पैसे कमाने के चक्कर में उनका ऑफर मान लिया और उसने शुरू में कुछ ही पैसे लगाए। जिसके बाद उसने ऑनलाइन माध्यम से इसे ज्वाइन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पीड़ित ने बताया कि शातिरों ने पहले उससे 3000 रुपए लिए और उसे एक टास्क पूरा करने को दिया। जैसे ही उसने टास्क को पूरा किया शातिरों ने उसे 800-900 रुपए का बोनस दिया। टास्क में उसे किसी होटल की वैबसाइट को प्रमोट करने को कहा गया था।
जिसके बाद शातिरों ने पीड़ित से 8-9 बार अलग-अलग टास्क करवाए और उससे करीब 20.53 लाख रुपए की राशि ट्रांजैक्शनों के माध्यम से अपने खाते में जमा करवाई गई और पीड़ित को बोपनस के रूप में एक रुपया तक नहीं दिया और वह पैसे कमाने के लालच में लाखों रुपए गंवा बैठा। जिसके बाद पीड़ित द्वारा साइबर पुलिस स्टेशन नॉर्थ रेंज धर्मशाला में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
दीपक कुमार हैड कांस्टेबल साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा मामले की जा रही है। इन्होने कहा कि कार्यवाही शुरू क्र दी गई है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group