HNN/ हमीरपुर
एचआरटीसी बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। जानकारी अनुसार 50 वर्षीय जोगिंद्र निवासी बिहार को स्थानीय लोगों ने एचआरटीसी बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद इस बाबत जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की मौत के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि नशे की हालत में व्यक्ति बस अड्डे के बाहर ही सो गया था और रात को अत्यधिक ठंड के चलते उसकी मौत हो गई है।