HNN/ऊना
ऊना-हमीरपुर नेशनल हाइवे पर रविवार को उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के कोटला में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में से एक दानिश राणा था, जो अपनी दो बहनों प्रियंका और नैनसी का इकलौता भाई था। दानिश के पिता राज कुमार मजदूरी करके अपना व परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
दूसरे मृतक सागर का बड़ा भाई ऊना में काम सिखता था। उसके पिता पम्मी धुंधला में नाई की दुकान करते हैं। सागर दस जमा दो कक्षा का छात्र था। दोनों परिवारों में मातम छाया गया है। क्षेत्र के लोगों ने दोनों मृतकों के परिवारों को संवेदना प्रकट की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक विवेक शर्मा, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर, पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार भूटटो, जिला परिषद सदस्य सत्या देवी सहित प्रशासन व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरा दुःख प्रकट किया। मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से 20-20 हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दिए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group