लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना के अरनियाला स्कूल में 26 जुलाई को लगेगा उपभोक्ता जागरूकता शिविर , टेलीफोन और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों पर होगी चर्चा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्कॉलर्स यूनिफाइड वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरनियाला में 26 जुलाई को सुबह 11 बजे उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में टेलीफोन उपभोक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी।

ऊना / अरनियाला

सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
परिषद के अध्यक्ष जोगेन्द्र कंवर ने बताया कि शिविर में राज्य की सभी प्रमुख टेलीफोन कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उपभोक्ता अपनी मोबाइल और टेलीफोन से संबंधित शिकायतें सीधे इन प्रतिनिधियों के सामने रख सकेंगे और समाधान का प्रयास मौके पर ही किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

साइबर क्राइम और सुरक्षित स्मार्टफोन उपयोग पर जागरूकता
परिषद के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह साइबर अपराध और ट्राई (TRAI) व भारत सरकार की उपभोक्ता सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। स्मार्टफोन के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर विशेष फोकस रहेगा।

दैनिक खरीदारी और सरकारी योजनाओं पर भी जानकारी
शिविर में रोजमर्रा की खरीदारी में उपभोक्ता सतर्कता, बाट और माप संबंधी नियमों और प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ता हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

यह शिविर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और शिकायतों के समाधान के लिए एक प्रभावी मंच बनेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]