HNN/ मंडी
सुंदरनगर के नैहरा गांव में आज जहाँ एक स्लेटपोश कच्चा रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीँ, बांदीधार के नेरड़ गांव में पशुशाला जमींदोज हो गई। इस दुर्घटना में 18 मवेशियों के दबने से मौत की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे में दोनों परिवारों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं प्रशासन ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और नुक्सान का आकलन किया है। साथ ही दोनों परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हज़ार रूपए की नकदी प्रदान की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई। इस कारण नैहरा गांव में एक रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया। यह मकान हरदेव पुत्र सिद्धु का था जिससे उसे भारी नुक्सान हुआ है। इसके अलावा नेरड़ गांव के देवेंद्र कुमार पुत्र देवी सरन की गौशाला भारी बारिश के कारण जमींदोज हो गई। इस हादसे में 15 बकरियों सहित 3 गायों की मलबे में दबने के कारण मृत्यु हो गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group