लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आपदा मित्रों ने उपायुक्त ऊना से की भेंट, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के अनुभव किए साझा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

21 दिवसीय प्रशिक्षण पूरा करने के बाद मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कोट भलवाल ट्रेनिंग का अनुभव


उपायुक्त से की मुलाकात और साझा किए अनुभव
21 दिनों का कड़ा प्रशिक्षण हासिल करने के उपरांत ऊना जिला के दो आपदा मित्रों जगदीप सिंह एवं अनिता कुमारी ने मंगलवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल से उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और अपने अनुभव साझा किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सरकार की योजना के तहत 475 युवा होंगे प्रशिक्षित
उपायुक्त ने मास्टर ट्रेनर आपदा मित्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश और ऊना जिला में लगभग 475 युवा आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इनमें आपदा मित्रों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का गठन आवश्यक है और युवा आपदा मित्रों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

जम्मू-कश्मीर में हुआ मास्टर ट्रेनिंग कार्यक्रम
बता दें, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के 20 बेहतरीन आपदा मित्रों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए 3 से 24 मार्च तक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, कोट भलवाल, जम्मू-कश्मीर भेजा गया था। इसमें ऊना जिला से दो आपदा मित्रों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया।

प्रशिक्षण समन्वयक भी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ऊना के प्रशिक्षण समन्वयक राजन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]