लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आधार पंजीकरण और अपडेशन की परिपूर्णता के लिए उठाए जाएं आवश्यक कदम- अपूर्व देवगन

Ankita | 28 जून 2023 at 3:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

लोग आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर अवश्य करवाएं लिंक

HNN/ चम्बा

उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला में आधार पंजीकरण और अपडेशन की परिपूर्णता को हासिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने 0 से 5 साल और 5- 15 आयु वाले शेष बचे बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट की परिपूर्णता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को सामान्य सेवा केंद्रों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाने को कहा। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को सलूणी में आधार पंजीकरण के लिए टेबलेट उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आधार अपडेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने को बल देते हुए उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को विशेष कार्य योजना तैयार कर लोगों को बायोमैट्रिक अपडेट के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर बायोमैट्रिक अपडेट कर विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के प्रेरित के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने उपमंडल भरमौर में आधार सेवा केंद्र स्थापित करने को भी कहा। उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया कि सभी लोग आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अवश्य लिंक करें। उन्होंने कहा कि लोग अधिकृत आधार केंद्रों में ही अपना पंजीकरण और आधार कार्ड की अपडेशन करवाएं।

उपायुक्त ने कहा कि लोग अधिकृत आधार केंद्रों में 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थापित केंद्र में पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा बैंक, डाकघर, सामान्य सेवा केंद्रों, भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा स्थापित केंद्रों, सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा संचालित केंद्रों में आधार पंजीकरण या अपडेशन करवा सकते हैं। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारी और विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को आधार संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों की निरंतर निगरानी के लिए आधार पंजीकरण केंद्रों में औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

अपूर्व देवगन ने कहा कि नए आधार पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है । 5 और 15 साल के बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट भी नि:शुल्क किए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड का बायोमैट्रिक अपडेट करवाता है तो उससे मात्र 100 रुपए शुल्क लिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें डेमोग्राफिक अपडेट भी शामिल होता है। इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड का डेमोग्राफिक अपडेट ही करवाता है तो उसको सिर्फ 50 रुपए की अदा करने होंगे। इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना चाहता है तो वे वेबसाइट पर नि:शुल्क उपलब्ध है।

उन्होंने यह भी कहा कि आधार पंजीकरण केंद्रों में अगर कोई व्यक्ति आधार डाटा में अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना चाहता हो तो उसके लिए भी उसको 50 रुपए शुल्क अदा करना होगा। बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशन अधिकारी इशांत जसवाल, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, एसडीएम चुराह जोगिंदर पटियाल, पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा वर्चुअल माध्यम से चंडीगढ से आधार अथॉरिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर कमल शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें