HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़नी शुरू हो गई है। मामला रोहडू उपमंडल के तहत आने वाली पंचायत देनवाड़ी का है, यहां एक तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड से जहां 3 परिवार बेघर हो गए हैं, तो वही हादसे में करीब पीड़ित परिवारों को 40 लाख का नुक्सान भी हुआ है।
जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य घर के साथ बने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान जब घर की दूसरी मंजिल से धुआं उठता देख साथ में बने घर के लोगों ने इसकी जानकारी घर के सदस्यों को दी। इसके बाद गांव वाले सभी एक जगह एकत्रित होकर आग बुझाने में जुट गए और अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी। मकान लकड़ी का बना होने के चलते चंद ही मिनटों में राख के ढेर में तब्दील हो गया।
उधर , स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुक्सान का जायजा लिया और तहसीलदार को रिपोर्ट तैयार कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही ।