जयराम सरकार का मिला आश्वासन, सुप्रीम कोर्ट में डाली जाएगी एसएलपी
HNN/ मंडी
आखिरकार, जेबीटी प्रशिक्षुओं ने 9वें दिन अपना विरोध समाप्त कर दिया हैं। बता दें कि जेबीटी प्रशिक्षु लगातार बीएड को जेबीटी से बाहर करने की मांग पर अड़े हुए थे। अब आखिरकार, सरकार के आश्वासन के बाद प्रशिक्षुओं ने विरोध समाप्त किया और सोमवार से नियमित तौर पर कक्षाएं लगाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जेबीटी D.El.Ed प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार द्वारा जेबीटी प्रशिक्षुओं को आश्वासन दिया गया है कि सरकार द्वारा हाईकोर्ट में समीक्षा याचिका व सुप्रीम कोर्ट में एसलपी डालने के लिए फाइल बनाकर लीगल सैल में जा चुकी हैं।
जिसकी प्रक्रिया में अभी कुछ और दिन लगेगें और हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा अगला कदम देखने को मिलेगा। जिसके बाद अब जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सोमवार को अपना विरोध समाप्त कर दिया है और नियमित तौर पर प्रशिक्षु कक्षाएं लगा रहे हैं। अभिषेक ठाकुर ने कहा कि अब उन्हें फैसले का इंतज़ार हैं। जिसके बाद वह आगे की रणनीति तैयार करेगें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group