अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बस, हादसे में 7 लोग घायल

ByAnkita

Jan 31, 2023
Uncontrolled-bus-collided-w.jpg

HNN/ कांगड़ा

जिला कांगड़ा के देहरा में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, पंजाब रोडवेज की बस चंडीगढ़ की ओर जा रही थी इस दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया जिस कारण बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में 7 लोगों को चोटे आई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। वही, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी के बयान दर्ज किए। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि सड़क पर फिसलन होने के कारण हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The short URL is: