लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 28 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 10, 2021

HNN/ शिमला

पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत क्यारा पंचायत के बील गांव में एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई है जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है जिसे ठियोग अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।

जानकारी अनुसार एक कार (एचपी 62ए-0194) में सवार होकर दो युवक हरी चंद (28) पुत्र जिया लाल गांव व डाकघर कोटीघाट तहसील कुमारसैन और टीनू पुत्र रोशन गांव कदरावल मतियाना जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही गाड़ी बील गांव के समीप पहुंची तो अचानक ही अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। परंतु तब तक हरी चंद दम तोड़ चुका था जबकि टीनू को घायल अवस्था में ठियोग अस्पताल ले जाया गया। यहां से युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया।

पुलिस थाना कुमारसैन के प्रभारी एसएचओ मोहन जोशी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कार हादसे में एक युवक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841