HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में थाना बरमाणा के अंतर्गत देलग के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि दो घायल है। मृतकों की पहचान सुभाष कुमार पुत्र धनीराम व उनकी पत्नी रंजना देवी निवासी गांव झज्जर डाकघर गेहड़वी के रूप में हुई है।
घायलों की पहचान अंकुश कुमार व उनकी पत्नी अंकिता कुमारी निवासी गांव झज्जर, डाकघर गेहडवीं के रूप में हुई है। दोनों घायलों का ईलाज क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सभी लोग कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जब वह बरमाणा के अंतर्गत देलग के पास तीखे मोड़ पर पहुंचे तो चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि दो घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group