लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंहगाई, बेरोजगार व विकास के मुद्दों पर उप चुनाव लड़ रही है कांग्रेस- राठौर

PRIYANKA THAKUR | 22 अक्तूबर 2021 at 12:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर एक बार फिर महंगाई, बेरोजगारी समेत जनहित से जुड़े मुद्दों पर लोगों का ध्यान बांटने का आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा मुद्दाविहीन चुनाव प्रचार कर रही है। राजीव भवन शिमला में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों व बागवानों से जुड़ी समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर उप चुनाव में जनता के बीच जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की जनता मंहगाई से परेशान हो चुकी है। खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस सिलेंडर एक हजार के पार जा चुका है, डीजल व पैट्रोल ने भी 100 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आज युवा अपने लिए रोजगार के अवसर तलाश रहा है परन्तु राज्य सरकार बाहरी लोगों को नौकरियां बांट रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इन उप चुनावों में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सहित भाजपा क्षेत्रवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री बार-बार मेरी मण्डी का राग अलापते रहते हैं, परन्तु उनको यह ज्ञात होना चाहिए कि मुख्यमंत्री केवल एक क्षेत्र विशेष का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का होता है। उन्होने कहा कि भाजपा का यह हमेशा से चरित्र रहा कि वह असल मुद्दों से हटकर मतदाताओं का ध्यान बांटने के लिए क्षेत्रवाद तथा साम्प्रदायिकता का सहारा लेती है।

कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर चुनाव आचार संहित के उल्लघंन करने के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। कुछेक अधिकारी व कर्मचारी भाजपा के एजेंट बन कर कार्य कर रहे है । उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को अनेकों शिकायतें भेजी जा रही है परन्तु चुनाव आयोग निष्पक्षता से शिकायतों का निपटारा करने में विफल साबित हुआ है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पंचायत सचिवों की परीक्षा करवाये जाने पर सवाल किया कि राज्य सरकार इस परीक्षा को चुनाव सम्पन होने के बाद भी करवा सकती थी। उन्होने इस परीक्षा को प्रदेश विश्वविद्यालय के माध्यम से करवाने पर भी सवाल उठाते हुय कहा कि इस परीक्षा को अधिनस्थ कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से करवाना उचित होगा। इस परीक्षा के माध्यम से उन्होने राज्य सरकार पर मततादाओं को प्रभावित करने के आरोप लगाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]