arrest-4.jpg

बद्दी पुलिस ने 1.65 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी हरियाणा से दबोचा

HNN/ बद्दी

बद्दी पुलिस की टीम ने मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से एक महिला से 1.65 लाख की धोखाधड़ी करने वाले साईबर ठग को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी साकिर खान पुत्र रशीद खान निवासी सोहना, तहसील रायपुर, जिला गुडग़ांवा हरियाणा को उसके पैतृक गांव से दबोचा।

आरोपी ने एक महिला से मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से 1.65 लाख की धोखाधड़ी की थी। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने 14 अक्तूबर को मामला दर्ज करके जांच शुरू की। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी के आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।

जिसे नालागढ़ कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने लोगों से अपील की है कि लालच में आकर किसी भी तरह की ठगी का शिकार न हों। अजनबियों की कॉल पर लोग अपने खातों की जानकारी लोगों से सांझा करने से बचें।


Copy Short URL


WA

Tags: