HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के विकासनगर में आज सुबह एक चार मंजिला मकान में अचानक आग भड़क उठी। इस अग्निकांड में घर में अकेले रह रहे एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मृत्यु हो गई है। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया परंतु व्यक्ति की जान न बचाई जा सकी।
जानकारी अनुसार विकासनगर में आज सुबह चार मंजिला मकान के फस्ट फ्लोर में अचानक आग भड़क उठी। आसपास के लोगों ने जब घर से धुआं उठता देखा तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे इस दौरान पाया कि घर में आग लगी हुई थी। लोगों ने इस बाबत जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। इस दौरान विभाग की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वही अंदर जाकर देखा तो 60 वर्षीय किशोर बजाज मृत अवस्था में पड़ा हुआ था तथा उसका आधे से ज्यादा शरीर आग में बुरी तरह से झुलसा हुआ था।
लिहाजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group