लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा में राष्ट्रीय सेवा योजना की बालिकाओं ने चलाया सफाई अभियान

SAPNA THAKUR | 25 अक्तूबर 2021 at 2:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा

पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ 21 अक्टूबर को पूर्व रोटरी अध्यक्ष व समाजसेवी अनिल सैनी के द्वारा किया गया। इसी शिविर के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं द्वारा शहर के कई जगहों पर सफाई की गई। जिसमें यमुना पाथ, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब , बस स्टैंड और सोमवार को वाई प्वाइंट शहीद स्मारक, और महाराजा अग्रसेन चौक की सफाई की गई।

इसी के अंतर्गत स्कूल की छात्राओं द्वारा आम जनता को मास्क के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। बालिकाओं का कहना है कि कोरोना अभी पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए हमें एहतियात बरतने की आवश्यकता है।विद्यालय की बालिका ने बताया कि उन्होंने अभी तक शहर में कई महत्वपूर्ण जगह सफाई की है और शिविर के समापन के बाद भी इसी प्रकार से जागरूकता अभियान व सफाई अभियान चलाए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उसके पश्चात एनएसएस प्रभारी प्रतिभा पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के माध्यम से स्थानीय स्कूल की बालिकाओं ने लोगों को खूब जागरुक किया और जगह-जगह जाकर सफाई व जागरूकता अभियान भी चलाए। उन्होंने बताया कि इस शिविर के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद किमोठी का भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन मिल रहा है। समय-समय पर स्कूल में भी इस प्रकार के छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसमें बालिकाओं को जागरूक किया जाता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें