लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टिहरा में मनाया गया विजय दिवस, विधायक चंद्रशेखर ने वीर सैनिकों को दी पुष्पांजलि

Ankita | 17 दिसंबर 2023 at 2:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने आज विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ के अवसर पर विश्राम गृह टिहरा में वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर चंद्रशेखर ठाकुर ने कहा कि देश भर में 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है। कहा कि वर्ष 1971 के युद्ध में करीब 3,900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जबकि 9,851 घायल हो गए थे। हम आज उन वीर सैनिकों को नमन करते हैं तथा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन तथा शहीद स्मारक के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह शहीद स्मारक तथा सीएसडी कैंटीन ग्राम पंचायत ग्रयोह के खौदा में बनाया जाएगा तथा अगले वर्ष विजय दिवस का समारोह वहीं किया जायेगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841